Skip to main content

Posts

Showing posts with the label FREE INSURANCE SELLING TIPS मुफ्त बीमा बिक्री टिप्स

FREE INSURANCE SELLING TIPS मुफ्त बीमा बिक्री टिप्स

 मुफ्त बीमा बिक्री टिप्स प्यारे साथियो मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ, के पिछले दिनों मैंने जितने भी बलॉग्स लिखे, आप सभी ने उस पे ढेरों कमैंट्स भेजे, तो इस लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ। मुझे इस बात का बहुत गर्व है,अगर मेरे लिखे हुए ब्लोग्स पड़ कर अगर किसी को कोई लाभ होता हो। देखो राजा हो जा रंक यहाँ पर सब हैं चौकीदार, कुछ तो आ कर चले गए , कुछ जाने को त्यार ,खबरदार ,खबरदार।। ये दुनिया एक बहुत बड़ा मेला है जैसे मेले पर अलग-अलग दुकाने लगी है, हमे किसी का सामान पसंद आता है , किसी की बोली पसंद आती है, हम उससे समान भी लेते है और उसकी प्रसंशा भी करते है। इसी तरह जीवन में अगर हमे कोई अच्छी सलाह देता है, हम उसको बढ़िया मानते है और उसकी तारीफ भी करते है और उसका रेफरन्स दूसरे लोगो को भी देते है। साथियो मैं आपके लिए आज ले के आया हूँ कि अगर हम इन्शुरन्स सेक्टर मैं नए नए है आप ने IRDA से एजेंसी का लाइसेंस भी ले लिया है। हो सके तो आप LIC OF INDIA का लइसेंस लेना, उसके बाद सभी के मन में एक ही सवाल होता हैं की इन्...