Skip to main content

CHILD SEXUAL ABUSE IN INDIA

CHILD SEXUAL ABUSE IN INDIA
नमस्कार दोस्तों । मुझे आप सभी का प्यार कमैंट्स के जरिये मिल रहा है, इसके लिए आप का धन्यवाद। मैं तह दिल से आप सभी के लिए भगवान् से बेहतर भविश्य की कामना करता हूँ। आज मैं जो टॉपिक लिखने जा रहा  हूँ वह बहुत ही विचार करने वाला है। भारत में हम अपने बच्चो को घर से बाहर निकलने नहीं देते, क्यूंकि हम सोचते है, की बच्चो को बाहर खतरा है, क्यूंकि आज कल हम इतनी योन शोषण की घटनाये सुनते है, तो बड़ा डर लगता है, मन के अंदर ही अंदर बेचैन हो जाते है, अपने मुँह से चाहे न बोले पर दिल में यही डर होता है कि कहीं हमारे बच्चे भी किसी के द्वारा योन शोषण का शिकार न हो जाये। पर हमे यह नहीं पता की हमारे जानने वाले ही हमारे घरो में इस घिनौने काम को अंजाम दे सकते है। हमारा बच्चा किस कदर, मानसिक, शारीरक रूप से पीड़ित होगा, हमे इस का कभी अंदाज़ा भी नहीं लग सकता। क्या आप जानते है कि हमारे भारत में प्रत्येक 15 मिनट मे एक बच्चा योन शोषण का शिकार होता है, क्या आप जानते है, उनमें से अभिकतम लड़के होते है और क्या आप ये भी जानते ,हमारे भारत में लगभग 95 % मामलो में बच्चे अपने ही किसी नजदीकी रिश्तेदार की हवस के शिकार हो जाते है। कितना घिनौना काम करते है ये अपने ही जान पहचान वाले। इसकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। बच्चो को कितनी असहनीय याचना दी जाती होगी इन लोगो द्वारा, कितनी असहनीय पीड़ा होती होगी, बच्चा कोण से हालातो से गुजर रहा होगा, इस बात का हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। तो आज हम इन के ऊपर चर्चा करते है।
CHILD SEXUAL ABUSE IN INDIA

बाल लैंगिक उत्पीड़न क्या है ?
किसी व्यक्ति द्वारा 18 साल से कम उम्र की लड़की या लड़के साथ कामुक आचरन करना , चाहे वो उसकी सहमति से हो या बिना सहमति से वो बाल लैंगिक उत्पीड़न कहलाता है।

बाल लैंगिक उत्पीड़न से जुडी कुछ  महत्वपूर्ण बाते। 

1. बाल लैंगिक उत्पीड़न की घटना का  शिकार किसी भी उम्र, वर्ग तथा लिंग का बच्चा हो सकता है। कहने का मतलब जरुरी नहीं है कि लड़किया ही योन शोषण का शिकार हो, लड़की भी हो सकते है  और आपकी जानकारी के लिए बता दे ऐसा ही होता है जो मामले योन शोषण के सामने ए है उसमें बहुत से मामले ऐसे है जिसमें लड़के योन शोषण का शिकार हो रहे है वो भी अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार के।

2. बाल लैंगिक उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति किसी भी उम्र का हो सकता है। कहने का  मतलब ये जरुरी नहीं के वह भी छोटी उम्र का हो। वह बुड़ा भी हो सकता है।

3. बाल लैंगिक उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति किसी भी लिंग का हो सकता है।

4. बाल लैंगिक उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति ज्यादातर बच्चे के जान पहचान तथा परिवार से सम्बंधित व्यक्ति होने की संभावना होती है।

स्पर्श द्वारा किये जाने वाले बाल योन शोषण क्या है ?
अपनी कामुक भावना को शांत करने के लिए, अपने योन सुख के लिए  बच्चे के शरीर को खास कर उसके निजी अंगो को स्पर्श करना , चूमना या अपने निजी अंगो का स्पर्श करवाना।  इस क्रूर द्रिष्टि से किये गए स्पर्श को बाल
योन शोषण कहते है।

 बिना स्पर्श द्वारा किये जाने वाले बाल लैंगिक शोषण क्या है ?
बच्चो की गन्दी विडिओ या तस्वीरें बनाना या ऐसी चीजे उसे दिखाना या कामुक बाते करना, बच्चो को कामुकता से देखना या उनके लैंगिक विकास पर टिपण्णी करना, उसकी तरफ कामुक इशारे करना, यह सभी बिना स्पर्श द्वारा किये जाने वाले बाल लैंगिक उत्पीड़न के उदाहरन है।

बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कौन से कानून बनाये गए है ?
बल लैंगिक उत्पीड़न की घटना  निपटान हेतु लैंगिक अपराधो बच्चे का सरंक्षण अधिनियम, 2012 जिसे आम भाषा में POCSO के नाम से जाना जाता है। इसके तहत बाल लैंगिक उत्पीड़न के अपराधी को 3 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा और जुरमाना दोनों हो सकता है बल लैंगिक उत्पीड़न गैर जमानती अपराध है।
बाल लैंगिक उत्पीड़न के मामले मिलने पर पुलिस को इसकी जानकारी देना अनिवार्य है। ऐसी घटनाओ की जानकारी होने के बावजूद पुलिस को इसकी सुचना न देने वाला व्यक्ति भी दोषी माना जाता है और उसे 6 महीने तक की सजा हो सकती है।

बाल लैंगिक उत्पीड़न का मामला सामने आने पर बाल संरक्षण समिति की भूमिका क्या होगी ?
ऐसी घटनाओ की जानकारी  मिलने पर  बाल संरक्षण समिति को इसकी  पुलिस, जिला बाल  सरंक्षण  बाल कल्याण समिति  जल्द  जल्द देनी चाहिए। बाल लैंगिक उत्पीड़न के मामले में समाज में बच्चे की पहचान गोपनीय रखना अनिवार्य है। यदि मामले में करवाई नहीं की जाती तो राज्या बाल अधिकार सरंक्षण आयोग को सूचित किया जा सकता है। आवश्यकता होने पर पीड़ित बच्चे तथा उसके परिवार को कानूनी एवं मनोवैज्ञानिक सहायता प्राप्त करने में मदद करना, बाल लैंगिक उत्पीड़न  में जानकारी देना और जागरूकता पैदा करना और बच्चो को अच्छे डंग से इस तरह की घटनाओ का ज्ञान देना, बच्चो को प्रेरित करना बाल संरक्षण समिति की जिम्मेदारी है।

अगर आप को मेरा ये ब्लॉग अच्छा लगा और अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो मुझे कमेंट जरूर करे।  फिर मिलने के लिए अलविदा नमस्कार। 

TRANSLATION IN ENGLISH

CHILD SEXUAL ABUSE IN INDIA

Hello friends . I am getting the love of all of you through comments, thank you for that. I sincerely wish all of you a better future. The topic I am going to write today is very thoughtful. In India, we do not allow our children to come out of the house, because we think that there is a danger to the children outside, because nowadays we hear so many incidents of exploitation, then there is a great fear, inside the mind, it is restless. Go, do not speak with your mouth, but there is a fear in the heart that our children may also fall prey to exploitation by someone. But we do not know that only those who know us can do this disgusting work in our homes. How our child will suffer so much, mentally, physically, we can never guess this. Do you know that in our India every 15 minutes a child is a victim of vaginal exploitation, do you know, the best of them are boys and do you also know that in our India, in almost 95% of the cases, children are their own They become victims of the lust of a close relative. How disgusting they are, they know their own lives. We can never even imagine it. How much unbearable solicitation would have been given to the children, how much unbearable pain would have been caused by these people, we could not even guess that the child was going through the situation from an angle. So today we discuss these.

CHILD SEXUAL ABUSE IN INDIA

What is child sexual abuse?

Sexual harassment by a person below 18 years of age with a girl or boy, whether with his consent or without his consent, is called child sexual harassment.

Some important things related to child sexual abuse.
1. A child of any age, class and gender can be the victim of child sexual abuse incident. It is not necessary to say that girls are the victims of vaginal exploitation, they can also be girls, and for your information, it is the same that the case is in front of the exploitation, there are many cases in which the boys are exploited. They are also being hunted by a close relative.

2. Child sexual harassment person can be of any age. It is not necessary to say that he is also of young age. It can also be old.

3. Child sexual harassment person can be of any gender.

4. Child sexual harassment person is most likely to be child related and family related person.

What is child abuse by touch?

To soothe your sensual feeling, to touch, kiss or touch your private parts, especially the body of the child for your vaginal pleasure. Child is touched by this cruel vision

Yon is called exploitation.

 What is child sexual abuse done without touch?

Making dirty videos or pictures of children or showing or making sex in such a way, looking at children sexually or commenting on their sexual development, making erotic gestures towards them, all of which are examples of child sexual harassment by touch. .

What laws have been enacted to prevent child sexual harassment?

The Protection of Children of Sexual Offenses Act, 2012, which is known as POCSO in common language, to deal with the incident of force sexual harassment. Under this, the offender of child sexual harassment can face both punishment and fine ranging from 3 years to life imprisonment and force sexual harassment is a non-bailable offense.

In case of child sexual harassment, it is mandatory to inform the police. Despite the knowledge of such incidents, the person who is not informed by the police is also considered guilty and can be sentenced to up to 6 months.

What will be the role of the Child Protection Committee when a case of child sexual harassment comes to the fore?

On getting information about such incidents, the Child Protection Committee should give its police, District Child Protection Child Welfare Committee as soon as possible. In case of child sexual abuse, it is mandatory to keep the identity of the child confidential in the society. If action is not taken in the case, then the State Child Rights Protection Commission can be informed. Helping the victim child and his / her family to get legal and psychological help when needed, to provide information and awareness in child sexual abuse and to educate the children about such incidents in good way, to motivate the children. Child Protection Committee Is the responsibility of.

If you liked this blog of mine and if you want to give any suggestion, then do comment me. Goodbye again to meet.



Comments

Popular posts from this blog

PUBLIC INTERNATIONAL LAW AND HUMAN RIGHTS

WHAT IS INTERNATIONAL LAW ? The Indigenous name of the International Law was "Law of Nations". later on in 1789, the famous jurist Bentham of England called it"International Law".  Bentham's writings for over a century, and is still only partially superseded: it includes such interesting writings on international  relations as Bentham's  A Plan for an Universal and Perpetual Peace  written 1786–89, which forms part IV of the  Principles of "International Law" . Definition of International Law Different Jurists have defined International Law in the different ways. Oppenheim who is known as famous jurist of International Law have defined International Law Twice. According to  Oppenheim, "Law of Nations or International Law is the name for the body of customary and treaty rules which consider legally binding by the states in their intercourse with each other." when there was a severe criticism of this definition, Oppenhei

Foods That Boost the Immune System (खाद्य पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं)

Foods That Boost the Immune System  (खाद्य पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं) =================================================================================== 1 . खट्टे फल: अधिकतर लोगों ने सर्दी लगने के बाद विटामिन सी की ओर रुख किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाने में मदद करता है। विटामिन सी को सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए माना जाता है। ये संक्रमण से लड़ने की कुंजी हैं। सबसे आम खट्टे फलों में से कुछ संतरे, अंगूर, नींबू, नीबू, साइट्रोन, जैतून और कीनू हैं। ENGLISH TRANSLATION: 1. Citrus fruits : Most people turn to vitamin C after they've caught a cold. That's because it helps build up your immune system. Vitamin C is thought to increase the production of white blood cells. These are key to fighting infections. Some of the most common citrus fruits are oranges, grapes, lemons, limes, citrons,olive and tangerines. ===================================================================== 2. बेल पेप

COURT MARRIAGE IN INDIA

COURT MARRIAGE IN INDIA नमस्कार दोस्तों मैं एडवोकेट दिनेश आपका बहुत बहुत आभारी हु के आप लोग लगाताtrrtर मेरे ब्लोग्स पड़ रहे है और उसको शेयर 5कमेंट एंड सब्सक्राइब कर रहे है। तो आज मैं आप के लिए एक नया टॉपिक ले के आया हूँ कोर्ट मैरिज इन इंडिया। कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर हमारे सारे भारत में एक जैसा है ऐसा नहीं है के पंजाब में कुछ और चंडीगढ़ में कुछ और दिल्ली में कुछ और। चाहे आप शादी दिल्ली मे करो, चाहे आप शादी चंडीगढ़ में करो, चाहे आप शादी पंजाब में करो, चाहे आप बिहार में, कहने का मतलब कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर सारे भारत में  एक जैसा है। कोर्ट मैरिज के लिए  एक एक्ट है, उसको स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 कहते हैं। ये एक्ट इसी के लिए एप्लीकेबल है चाहे वो किसी भी स्टेट के रहने वाला हो, यहाँ तक की चाहे वो विदेशी भी  क्यों न हो यह सभी पर लागू होता है। अगर आप किसी विदेशी लड़के या लड़की से शादी करना चाहते है, आप इस एक्ट के अन्दर शादी करेंगे। अगर आपका धरम अलग अलग है कहने मतलब लड़की का कोई और धरम , लड़के का कोई और ,उनकी शादी इसी मैरिज एक्ट के अंदर होगी। अगर आप का परिवार आपकी शादी के लिए राजी है या राजी नह