Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

RIGHT TO CONSTITUTIONAL REMEDIES ARTICLE 32 AND 226

RIGHT TO CONSTITUTIONAL REMEDIES ARTICLE 32 AND 226 दोस्तों सादर परनाम उम्मीद है आप सब कुशल मंगल होंगे। दोस्तों आप का बहुत बहुत धन्यवाद जो आप मेरे ब्लॉग पड़ते हो जिससे के मुझे और ब्लॉग लिखने की प्रेरना मिलती है। आप के कमैंट्स मुझे आप के स्नेह के बारे में बताते है। तो एक बार फिर आप सब का धन्यवाद। तो आज मैं नए टॉपिक के साथ फिर हाजर हूँ। तो शुरू करते है आज का टॉपिक। साथियो आप को पता है की हमारे देश के संविधान में हमे कई तरह के अधिकार दिए गए है। जब तक ये अधिकार सुरक्षित नहीं हो तब तक इन अधिकारों का कोई मूल्य नहीं। जैसे हम कोई जेवेल्लेरी खरीदते है तो सबसे पहले उसकी सुरक्षा के लिए सोचते हैं क्यों की ये बहुत ही कीमती होती है ज्वेलरी तो उसी तरह इन अधिकारों की सुरक्षा का प्रावधान हमारे संविधान मैं है, तो अगर ये अधीकार हमे नहीं मिलते तो को लेने के लिए क्या रेमेडी है और कोन कोन ये ले सकता है और कैसे ले सकता है आज हम इस पे चर्चा करेंगे।  मौलिक अधिकारों की प्रोटेक्शन के लिए हमारे संविधान में चार जगा बात की गयी है आर्टिकल 13 , 32 ,359 ,226  .  1. आर्टिकल 13 जो जुडिशल रिव्यु के बारे में

10 legal Rights in India

10 legal Rights in India India is a progressive country. No one know completely their legal rights.today i am discuss about the main ten legal rights which you must know. if you don`t know about these rights you may suffer corruption so lets start the topic. 1.Female arrest by female police : In Indian  law have the rules that if any offence by a female then the female police may arrest. never a male police arrest the women. if by police any women to call in the police station between 6.00 pm to 6.00 am then the women may deny because in Indian law in the police station never any women may called between   6.00 pm to 6.00 am.     2.Right to Arrest by Income tax recovery officer: The Indian Income tax recovery Organization have the right to arrest if any  payment owed to income tax and with their permission you may release. this rule have mentioned in the income tax act 1961. 3. Motor Vehicle Act do not apply on Driving bicycle & rickshaw : if you are driving b

What is bail procedure in India

What is bail procedure in India. नमस्कार दोस्तों मैं एडवोकेट दिनेश आपका बहुत बहुत ऋणी हूँ  के आप लोग लगातार मेरे ब्लोग्स पड़ रहे है और उसको शेयर, कमेंट एंड सब्सक्राइब कर रहे है। तो आज मैं आप के लिए एक नया टॉपिक ले के आया हूँ  जब कोई आदमी पुलिस के द्वारा गिरफतार किया गया हो जा फिर गिरफ्तार होने वाला हो या फिर उसको डर हो के कोई उसको किसी झूठे केस में फसा  देगा और गिरफ्तार करवा सकता है तो ऐसे में जेल से बचने या फिर जेल से बहार आने के लिए कोर्ट या पुलिस से जो आदेश लेना होता जो अप्रूवल लेनी होती है उस किरिया को जमानत कहते है। तो आज मै आप से टॉपिक पे बात करूँगा के , जमानत क्या होती है ? ये कितने तरह की होती है ? जमानत कैसे ले जाती है ? बेल बांड क्या होता है ?  तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं इस टॉपिक पे विचार करूँगा। जमानत तीन तरह की होती है  1. BAILABLE OFFENCE में जमानत।  2. NON-BAILABLE OFFENCE  में जमानत।  3. ANTICIPATORY BAIL  में जमानत।  1. BAILABLE OFFENCE में जमानत : जमानती अपराध में अपराधी की जमानत सवीकार करना कोर्ट की और पुलिस की ड्यूटी होती है

COURT MARRIAGE IN INDIA

COURT MARRIAGE IN INDIA नमस्कार दोस्तों मैं एडवोकेट दिनेश आपका बहुत बहुत आभारी हु के आप लोग लगाताtrrtर मेरे ब्लोग्स पड़ रहे है और उसको शेयर 5कमेंट एंड सब्सक्राइब कर रहे है। तो आज मैं आप के लिए एक नया टॉपिक ले के आया हूँ कोर्ट मैरिज इन इंडिया। कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर हमारे सारे भारत में एक जैसा है ऐसा नहीं है के पंजाब में कुछ और चंडीगढ़ में कुछ और दिल्ली में कुछ और। चाहे आप शादी दिल्ली मे करो, चाहे आप शादी चंडीगढ़ में करो, चाहे आप शादी पंजाब में करो, चाहे आप बिहार में, कहने का मतलब कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर सारे भारत में  एक जैसा है। कोर्ट मैरिज के लिए  एक एक्ट है, उसको स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 कहते हैं। ये एक्ट इसी के लिए एप्लीकेबल है चाहे वो किसी भी स्टेट के रहने वाला हो, यहाँ तक की चाहे वो विदेशी भी  क्यों न हो यह सभी पर लागू होता है। अगर आप किसी विदेशी लड़के या लड़की से शादी करना चाहते है, आप इस एक्ट के अन्दर शादी करेंगे। अगर आपका धरम अलग अलग है कहने मतलब लड़की का कोई और धरम , लड़के का कोई और ,उनकी शादी इसी मैरिज एक्ट के अंदर होगी। अगर आप का परिवार आपकी शादी के लिए राजी है या राजी नह

Judiciary role in the country today

Judiciary role in the country today A few years ago, the role of the judiciary became a topic of discussion, when many of the country's top leaders and bureaucrats faced litigation in various courts across the country on large charges. Every country in the world is safe on three important pillars that sustain it - the political leadership, the executive machinery and the judiciary. Not only are these three systems complementary to the other two, they are also a type of watchdog to ensure that the other two systems are not misled. The justice system, however, enjoys high positions because it is always independent. Control of other systems. The judiciary has been given wide powers in accordance with the secure constitution of this country. Attempts have been made by the founding fathers of the Constitution to give full autonomy to the judiciary, that the process of getting justice is one and the same and all are independent and impartial.   The judicial control system has be

Improve Communication Skill

Improve Communication Skill संचार कौशल में सुधार प्यारे साथियो मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ, के पिछले दिनों मैंने जितने भी बलॉग्स लिखे, आप सभी ने उस पे ढेरों कमैंट्स भेजे, तो इस लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ। मुझे इस बात का बहुत गर्व है,अगर मेरे लिखे हुए ब्लोग्स पड़ कर अगर किसी को कोई लाभ होता हो।   दोस्तों अगर कोई मुझ से पूछता है के मैं कौन सी एक चीज़ में मास्टरी कर लूँ जिससे मैं दुनिया जीत जाऊ, सवर्ग चला जाऊ या करोड़ो रूपये कमा लू तो मैं एक ही चीज़ कहता हूँ की अपनी कम्युनिकेशन स्किल बढ़ायो । अभी थोड़ी देर पहले मैंने ये कहा की ये स्किल आप को स्वर्ग पे भी लेजा सकती है कैसे ?क्यूंकि अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो  आप मीठा बात करेंगे, आप मीठा बात करेंगे तो आप के रिश्ते अपने आप अच्छे बनेगे , आप का बुसिनेस और प्रोफेशन भी बढ़ेगा , कहने का मतलब आप की पूरी ज़िंदगी बदल सकती है। आज के ब्लॉग में मैं आप को कम्युनिकेशन स्किल के बारे में कुछ बाते बताऊंगा जो हम अगर अपनी रोज मरा की ज़िंदगी में इस्तेमाल करेंगे तो हम जरूर सफलता प्राप्त करेंगे। तो वो कोन कोन सी बाते है जिस