What is bail procedure in India.
नमस्कार दोस्तों मैं एडवोकेट दिनेश आपका बहुत बहुत ऋणी हूँ के आप लोग लगातार मेरे ब्लोग्स पड़ रहे है और उसको शेयर, कमेंट एंड सब्सक्राइब कर रहे है। तो आज मैं आप के लिए एक नया टॉपिक ले के आया हूँ जब कोई आदमी पुलिस के द्वारा गिरफतार किया गया हो जा फिर गिरफ्तार होने वाला हो या फिर उसको डर हो के कोई उसको किसी झूठे केस में फसा देगा और गिरफ्तार करवा सकता है तो ऐसे में जेल से बचने या फिर जेल से बहार आने के लिए कोर्ट या पुलिस से जो आदेश लेना होता जो अप्रूवल लेनी होती है उस किरिया को जमानत कहते है। तो आज मै आप से टॉपिक पे बात करूँगा के, जमानत क्या होती है ? ये कितने तरह की होती है ? जमानत कैसे ले जाती है ? बेल बांड क्या होता है ? तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं इस टॉपिक पे विचार करूँगा।
जमानत तीन तरह की होती है
1. BAILABLE OFFENCE में जमानत।
2. NON-BAILABLE OFFENCE में जमानत।
3. ANTICIPATORY BAIL में जमानत।
1. BAILABLE OFFENCE में जमानत : जमानती अपराध में अपराधी की जमानत सवीकार करना कोर्ट की और पुलिस की ड्यूटी होती है। उदहारण के तोर पे किसी व्यक्ति को साधारण चोट पहुंचना , मान हानि करना आदि ये सब BAILABLE OFFENCE है इस में पुलिस स्टेशन में जमानत का बांड भर के जमानत हो जाती है, कई बार केस कोर्ट में चला जाता हे तो कोर्ट में जमानत लगा कर भी जमानत हो जाती है। ये कोर्ट और पुलिस की ड्यूटी होती है जनि के कोर्ट और पुलिस को ये जमानत अल्लोव करनी पड़ती है।
2. NON-BAILABLE OFFENCE में जमानत : कभी कभी क्या होता है के अपराध बडा ही घंभीर होता है जिसमें जमानत मिलना मुश्किल होता है जैसे के किसी का कतल कर देना, ट्रेस पास कर देना आदि। इनमे जमानत CRPC की धारा 437 के तहत जमानत अप्लाई की जाती है, तो ऐसे केसो में जमानत देना कोर्ट की डिस्क्रिशनी पावर होती है के कोर्ट ने जमानत देनी है या नहीं।
3. ANTICIPATORY BAIL में जमानत : ANTICIPATORY BAIL कोर्ट का वो आर्डर होता है जिसमें किसी व्यक्ति को उसके गिरफ्तार होने से पहले या गैर जमानती अपराध में गिरफ्तार होने की आशंका में ,कोई भी व्यक्ति अग्रिम जमानत के लिए अप्लाई कर सकता है। कोर्ट सुनवाई के बाद कंडीशनल अग्रिम जमानत एप्लीकेशन दे सकता है। ये जमानत पुलिस की जाँच होने तक रहती है ये जमानत सी.आर.पी.सी की धारा 438 में इसकी एप्लीकेशन लगती है। कोर्ट एप्लीकेशन लगाने पर दूसरी पार्टी को भी सुचना देती है ताकि वो चाहे तो इसका विरोध कर सके।
अब हम बात करते है जमानत के लिए जो प्रॉपर्टी दी जाती है जो वादा किया जाता है उसको बेल बांड कहते है। जमानत का बेल बांड लेने के बाद कोर्ट को ये भरोसा हो जाता है के जब भी कोर्ट उसको बुलाएगी तो वो हाजर होगा अगर वो हाजिर नहीं होगा तो जिसने उसकी जमानत भरी है तो कोर्ट उसको पकड़ेगी और उसकी ज़मानत जप्त हो जाएगी , जितनी कोर्ट में राशि दी गई वो जप्त हो जाएगी। यहाँ आप के लिए ये जानना जरुरी है जरुरी है कई स्टेट्स जैसे की दिल्ली, राजस्थान आदि में लोगो को एक ही जमानती देना होता है पर कई स्टेटों में जैसे के हरयाणा, उत्तर प्रदेश आदि में जमानती के साथ साथ एक शनाख्ती भी देना है, शनाख्ती जमानती को जानता होता है वो यह कहता है की जमानती को जानता है और जमानती एक जिम्मेदार व्यक्ति है अगर जमानती अपराधी भाग जाये जमानती उसे पकड़ कर कोर्ट में लाने के प्रतिबन्ध है पर कोर्ट का शनाख्ती के ऊपर किसी भी तरह का कोई प्रतिबन्ध नहीं होता। शनाख्ती को किसी भी तरह भरपाई के लिए नहीं कहा जाता है जाता है।
जमानत मिलने की शर्ते माननी ही पड़ेगी नहीं सकती है जमानत जबत।
ज़मानत मिलने का मतलब आपकी आजादी तो है पर कोर्ट द्वारा उसके ऊपर कई तरह की बंदिशे भी लगा दी जाती है। अगर आप उन बंदिशों को, उन निर्देशों को नहीं मानते तो आप की जमानत हो सकती है रदद। आइए हम देखते है वो बंदिशे वो निर्देश कौन कौन से होते है।
1. शिकायत करने वाले को न किया जाये तंग : जमानत मिल जाने के बाद आप जेल से रेहा होने के बाद किसी भी सूरत में शिकायत करता को तंग नहीं करोगे। अगर आप उसको तंग करते हो जा उसको तंग करके के कहते तूने मेरे ऊपर क्यों ये कर दी या उसको रास्ते या उसके घर जा कर है धमकाते है तो आप की जमानत रद्द हो सकती है।
2. किसी भी गवाह या साबूत से नहीं करनी होगी छेड़छाड़ : रेहा होने के बाद किसी भी तरह से सबूतों से या गवाहों से छेड़ छाड़ नहीं करनी होगी। अगर आप ने किसी भी तरह की कोशिश की तो आपकी जमानत रद्द हो सकती है। इसी लिए ये आप के लिए प्रतिबन्ध है जिसका आप को पालन करना होगा।
3. कोर्ट आप के विदेश जाने पर प्रतिबन्ध लगा सकता है : कोर्ट द्वारा आप के ऊपर विदेश जाने का जा किसी खास जगह से बाहर जाने का प्रतिबन्ध लगा सकती हैं। कोर्ट अगर आपके ऊपर प्रतिबन्ध लगाती है, तो आप को बिलकुल भी अपना देश छोड़ कर जगह से बाहर नहीं जाना होगा। कभी कभी तो कोर्ट आप को समय समय पर उस एरिया के पुलिस स्टेशन में जा कर हाजरी लगाने है। अगर आपने इन सब के उल्ट प्रयास करते हो तो आप की जमानत हो रद्द।
कभी कभी शिकायत करता आप की झूठी शिकायत भी कर सकता है की आप उसको परेशान करते है तो आप को बहुत ही ध्यान रखना होगा। जमानत मिलना कभी कभी अपराध की गम्भीरता के ऊपर निर्भर करता है। जैसे के एक Non-Bailable अपराध में अगर किसी को गिरफ्तार किया जाता है तो पुलिस ने 90 दिन के अंदर चालान पेश करना होता है तो पुलिस ऐसा नहीं करती तो उस व्यक्ति को जमानत मिल सकती है, जैसे एक केस में एक लड़का 22 साल का उसने NON-BAILABLE OFFENCE कर दिया, उसका पहले कोई रिकॉर्ड नहीं था इस लिए उसको जमानत गयी। तो ये थी जमानत के ऊपर कुछ बाते, अगर आप अधिक जानना चाहते हो तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो या ब्लॉग में दिए कांटेक्ट पेज पे इनफार्मेशन दी है आप उस पर भी संपर्क कर सकते हो। तो नमस्कार दोस्तों दोबारा मिलेंगे अपने नए साथ।
==============================================================
ENGLISH TRANSLATION :
Hello friends, I am very much indebted to you, Advocate Dinesh, for constantly reading my blogs and sharing, commenting and subscribing to it. So today I have brought a new topic for you when a man has been arrested by the police and is about to be arrested again or he is afraid that someone will trap him in a false case and get him arrested. In order to escape from jail or to come out of jail, the order which has to be taken from the court or the police which has to be approved is called bail. So today I will talk to you on the topic, what is bail? How many types are there? How does bail go? What is a Bell Bond? So guys in today's blog I will consider this topic.
There are three types of bail
1. Bail in BAILABLE OFFENCE.
2. Bail in NON-BAILABLE OFFENCE.
3. Bail in ANTICIPATORY BAIL.
=============================================================
1. Bail in BAILABLE OFFENCE: It is the duty of the court and the police to accept the bail of the offender in the bail offense. For example, inflicting minor injury on a person, causing loss of value, etc., all these are BAILABLE OFFENCE. Bail is granted. This is the duty of the court and the police whose court and the police have to allow this bail.
2. Bail in NON-BAILABLE OFFENCE: Sometimes the crime of what happens is very serious in which it is difficult to get bail, such as killing someone, passing a trace, etc. If bail is applied under section 437 of the CRPC, granting bail in such cases is the discretionary power of the court to decide whether the court has to grant bail or not.
3. Bail in ANTICIPATORY BAIL: ANTICIPATORY BAIL is an order of the court in which any person can apply for anticipatory bail before his arrest or in fear of being arrested for non-bailable offense. The court may grant conditional anticipatory bail application after the hearing. This bail lasts till the police investigation. This bail seems to have its application in section 438 of the CRPC. The court also informs the other party on filing the application so that they can oppose it if they want.
Now we are talking about the property that is given for bail which is promised is called bail bond. After taking the bail bond, the court is convinced that whenever the court summons him, he will be present. Given will be confiscated. Here it is important for you to know that in many states like Delhi, Rajasthan, etc., people have to give the same bail, but in many states like Haryana, Uttar Pradesh, etc., along with the bail, one has to give an identity, identification. He knows the bailee, he says that he knows the bailee and the bailee is a responsible person. Court available, but no restrictions of any kind on the identification. Identity is not asked for compensation in any way.
The conditions for getting bail cannot be met. Bail cannot be forfeited.
Getting bail means your freedom, but the court also imposes various restrictions on him. If you do not follow those restrictions, those instructions, your bail may be revoked. Let us see what are the restrictions and instructions.
1. Don't harass the complainant: After getting bail, you will not harass the complainant under any circumstances after your release from jail. If you harass him or harass him and say why did you do this to me or threaten him on the way or by going to his house then your bail may be canceled.
2. No tampering with any witness or evidence: No tampering with evidence or witnesses in any way after release. Your bail may be revoked if you try in any way. That is why this is a restriction for you which you have to abide by.
3. The court may ban you from going abroad: The court may ban you from going abroad or going out of a particular place. If the court imposes a ban on you, you will not have to leave your country at all. Sometimes the court has to go to the police station of that area from time to time to make an appearance. If you try to reverse all this, your bail will be canceled.
Sometimes the complainant can also make a false complaint that you are harassing him, so you have to be very careful. Getting bail sometimes depends on the seriousness of the crime. For example, if a person is arrested in a non-bailable offense, the police have to submit a challan within 90 days, if the police do not do so, the person can get bail, as in a case of a 22-year-old boy. He NON-BAILABLE OFFENCE, he had no previous record so he was granted bail. So here are some things about bail, if you want to know more, you can comment me or you have given information on the contact page given in the blog, you can also contact him. So hello friends, see you again.
Wonderfull
ReplyDeleteValuable post
ReplyDeleteValuable post
ReplyDeleteVide and clear discription
ReplyDelete