Skip to main content

मानवता की सेवा (Service to humanity)

मानवता की सेवा

मानवता की सेवा 

                                                                        
1. भारत मैं जब कभी कोई  मुसीबत आती है, तो भारत उस मुश्किल की घडी में से कैसे ख़ुशी-ख़ुशी गुजर जाता है ? 
2. क्यों हमारे भारत देश के लोगो के साथ इतना कुछ होने के बाद उनके चेहरे पे से मुस्कराहट रहती है ?
3. हमारे देश के लोग क्यों सब को अपना परिवार मानते है ?
4. हमारे भारत के लिए कोरोना वायरस के जैसी कोई नई प्रॉब्लम नहीं है ?
5. भारत में मानवता की सेवा के लिए अगर अपने आप को भी न्योछावर करना पड़े तो पीछे नहीं हटते भारत वासी ऐसा क्यों ?

तो आईये दोस्तों हम इस ब्लॉग में जानते है की मानवता की  सेवा का क्या लाभ है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATION:
Service to humanity
                                                                   

1. Whenever a disaster comes in India, how does India pass away from that difficult moment happily?

2. Why do people of India  smile at their faces after so much difficult situations?

3. Why do the people of our country consider everyone as their family?

4. No new problems like Corona virus for our India?

5. If you have to sacrifice yourself to serve humanity , then indian do not fear?

So friends, we know in this blog that humanity is a service.


इस संकट की घड़ी में हमे बिना किसी भेद-भाव के, मानवता की सेवा में जुट जाना चाहिए। हमे किसी परिणाम के बारे मे बिलकुल भी नहीं सोचना चाहिए। न ही हमे इस बात का हंकार होना चाहिए की मैं बहुत सेवा करता हूँ। हमें तो परम पिता का शुक्रिया करना चाहिए जो हमे याद करता है इस कार्य के लिए। ऐसा ही हमारे देश मे होता है। अमीर-गरीब का भेद नहीं ,छोटे-बड़ा एक बराबर। यही कारन है की हमारा भारत मानवता की सेवा के लिए सबसे आगे रहता है। प्राचीन काल से देश-विदेश में बहुत धर्म-गुरुओं ने विशव शान्ति का सन्देश देकर यह समझाने का प्रयास किया है कि मानवता की सेवा ही हमरा सच्चा धर्म है। अगर व्यकति मानवता की सेवा में पूरी तरह समर्पित हो जायेगा, लीन हो जायेगा तो दुनियाँ में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, अहंकार, घृणा, दुष्टता एवं धन एकत्र करने की प्रवृति अपने आप ही समाप्त हो जायेंगी। इससे एक उन्नत विश्व की स्थापना होगी तथा सभी एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहेंगे। विश्व में प्रत्येक देश की भाषा, संस्कृति, पहनावे अलग-अलग  हो सकते हैं लेकिन सभी के कल्याण का रास्ता  सिर्फ और सिर्फ मानवता की सेवा है। हमें नफरत को छोड़कर प्रेम के मार्ग पर चलना चाहिये तथा अमन- शान्ति के साथ समय बिताना चाहिए। हम अपने लक्ष्यों को तभी हासिल कर सकते हैं जब अपने जीवन में इसका पालन करें, इसकी शुरूआत हमें अपने परिवार, समाज एवं अपने छात्र जीवन से ही करनी होगी। हमें यह संकल्प लेना होगा कि हमे हर हालात मे  मानवता की सेवा करनी चाहिए । आजकल विश्व में धर्म के नाम पर लोगों को बाँटने की प्रवृति बढ़ती जा रही है, इसलिए हमें किसी को भी जाति, धर्म के प्रति मन में भेदभाव या कटुता नहीं रखनी चाहिए तभी हम अपने देश एवं विदेश के अच्छे नागरिक बन सकते हैं।
 -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATION:
In this hour of crisis, we should get engaged in the service of humanity without any discrimination. We should not think of any result at all. Nor should we laugh at the fact that I do a lot of service. We should thank the Supreme Father who remembers us for this work. The same happens in our country. There is no distinction between rich and poor, small and big equal. This is why our India remains at the forefront of serving humanity. Since ancient times, many religious leaders in the country and abroad have tried to convince them that the true service of humanity is the true religion by giving a message of universal peace. If a person becomes fully devoted to the service of humanity, then the tendency of poverty, illiteracy, unemployment, arrogance, hatred, wickedness and wealth in the world will disappear automatically. This will establish an advanced world and everyone will be ready to help each other. The language, culture, dress of each country in the world may be different but the way of welfare of all is only and only service to humanity. We should leave hate and walk on the path of love and spend time with peace. We can achieve our goals only if we follow it in our life, we must start with our family, society and our student life. We have to take a pledge that we should serve humanity in all circumstances. Nowadays the trend of dividing people in the name of religion is increasing, so we should not keep any discrimination or bitterness in mind towards caste, religion, only then we can become good citizens of our country and abroad.
 ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमें बचपन से हमारे बड़े बजुर्गो ने मिल के रहना सिखाया है और हम सब रहते भी है। हमे माफ़ करना सिखाया है। हमे थोड़े में ही गुजारा करना सिखाया है। हमे खुद को भूखा रह कर जरुरत मंदो को खिलाना सिखाया है । हमे सब का भला मांगना सिखाया। हर तरह के हालात मे परमात्मा  का धन्यवाद करना सिखाया है हमे खुश रहना सिखाया। यही कारन है की हर भारतीय हमेशा हर हालात में खुश रहता है और मानवता की सेवा मैं हमेशा आगे रहता है। 
 ENGLISH TRANSLATION:
1. Whenever a disaster occurs in India, how does India pass away happily from the clutches of that difficulty?Since childhood, our elders have taught us to live together and we all live. We have taught forgiveness. We have been taught to survive only a few times. We taught ourselves to feed the hungry and hungry. We taught everyone how to ask for good. We have taught to thank God in all kinds of circumstances, taught us to be happy.This is the reason that every Indian is always happy in every situation and I am always ahead in the service of humanity.


यही कारण है की हमारा भारत मानवता की'सेवा के हमेशा त्यार रहता है और हमे बिना स्वारथ के मानवता  करनी चाहिए। अगर आप मेरे विचार से सहमत है तो कमेंट करना, शेयर करना और फॉलो करना न भूले, जुड़े रहे मेरे साथ और मेरा ब्लॉग देखते रहे
ENGLISH TRANSLATION:
This is the reason that our India is always ready for the service of humanity and we should do humanity without any selfishness.If you agree with my view then do not forget to comment, share and follow, stay connected with me and keep watching my blog
 

Comments

Post a Comment

please if you have any doubt let me know.

Popular posts from this blog

PUBLIC INTERNATIONAL LAW AND HUMAN RIGHTS

WHAT IS INTERNATIONAL LAW ? The Indigenous name of the International Law was "Law of Nations". later on in 1789, the famous jurist Bentham of England called it"International Law".  Bentham's writings for over a century, and is still only partially superseded: it includes such interesting writings on international  relations as Bentham's  A Plan for an Universal and Perpetual Peace  written 1786–89, which forms part IV of the  Principles of "International Law" . Definition of International Law Different Jurists have defined International Law in the different ways. Oppenheim who is known as famous jurist of International Law have defined International Law Twice. According to  Oppenheim, "Law of Nations or International Law is the name for the body of customary and treaty rules which consider legally binding by the states in their intercourse with each other." when there was a severe criticism of this definition, Oppenhei

Foods That Boost the Immune System (खाद्य पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं)

Foods That Boost the Immune System  (खाद्य पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं) =================================================================================== 1 . खट्टे फल: अधिकतर लोगों ने सर्दी लगने के बाद विटामिन सी की ओर रुख किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाने में मदद करता है। विटामिन सी को सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए माना जाता है। ये संक्रमण से लड़ने की कुंजी हैं। सबसे आम खट्टे फलों में से कुछ संतरे, अंगूर, नींबू, नीबू, साइट्रोन, जैतून और कीनू हैं। ENGLISH TRANSLATION: 1. Citrus fruits : Most people turn to vitamin C after they've caught a cold. That's because it helps build up your immune system. Vitamin C is thought to increase the production of white blood cells. These are key to fighting infections. Some of the most common citrus fruits are oranges, grapes, lemons, limes, citrons,olive and tangerines. ===================================================================== 2. बेल पेप

COURT MARRIAGE IN INDIA

COURT MARRIAGE IN INDIA नमस्कार दोस्तों मैं एडवोकेट दिनेश आपका बहुत बहुत आभारी हु के आप लोग लगाताtrrtर मेरे ब्लोग्स पड़ रहे है और उसको शेयर 5कमेंट एंड सब्सक्राइब कर रहे है। तो आज मैं आप के लिए एक नया टॉपिक ले के आया हूँ कोर्ट मैरिज इन इंडिया। कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर हमारे सारे भारत में एक जैसा है ऐसा नहीं है के पंजाब में कुछ और चंडीगढ़ में कुछ और दिल्ली में कुछ और। चाहे आप शादी दिल्ली मे करो, चाहे आप शादी चंडीगढ़ में करो, चाहे आप शादी पंजाब में करो, चाहे आप बिहार में, कहने का मतलब कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर सारे भारत में  एक जैसा है। कोर्ट मैरिज के लिए  एक एक्ट है, उसको स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 कहते हैं। ये एक्ट इसी के लिए एप्लीकेबल है चाहे वो किसी भी स्टेट के रहने वाला हो, यहाँ तक की चाहे वो विदेशी भी  क्यों न हो यह सभी पर लागू होता है। अगर आप किसी विदेशी लड़के या लड़की से शादी करना चाहते है, आप इस एक्ट के अन्दर शादी करेंगे। अगर आपका धरम अलग अलग है कहने मतलब लड़की का कोई और धरम , लड़के का कोई और ,उनकी शादी इसी मैरिज एक्ट के अंदर होगी। अगर आप का परिवार आपकी शादी के लिए राजी है या राजी नह