Skip to main content

Why Health Insurance? (हेल्थ इंश्योरेंस क्यूँ? )

Why Health Insurance? (हेल्थ इंश्योरेंस क्यूँ? )




हेल्थ इंश्योरेंस क्यूँ?


ये जानने के लिए हम कुछ ताजा ओर सच्ची बातों का सहारा लेंगे.

1.) सबसे पहले एक बात ये के आज के समय प्रकृति संतुलन निरन्तर बिगड़ रहा है.
2.)बीमारियाँ कभी कभी आपको दूसरों के कारण भी जकड़ सकती हैं, जैसे Corona वायरस.
3.) बीमारियाँ बता कर नहीं आतीं लगभग 3 माह में ही Corona वायरस ने देश ओर दुनियाँ की गति रोक कर रख दी है.
4.) बीमारियाँ से होने वाले खर्च हमें सालों पीछे ले जा सकतें हैं जैसा कि *दुनियाँ के ज्यादातर देशों के साथ हो रहा है*
5.) बीमारी आने ओर उसके होने वाले खर्चों को देखते हुए आपके अपने भी दूर होने लगते हैं.
6.) कई बार बीमारियों के इलाज के लिए आपको बड़े ओर महंगे शहरों में भी जाना पड़ सकता है.
7.) दुनियाँ का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका आज घुटनों के बल है .
8.) हेल्थ इंश्योरेंस मंहगा नहीं है एक पॉलिसी में एक परिवार कवर हो सकता है.
9.) हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी हमेशा अच्छी तरह से समझ कर लेनी चाहिए.
10.) हेल्थ इंश्योरेंस आपको बीमारी के समय खर्चों से तो बचाता ही है एक अच्छे इलाज की भी गारंटी देता है.

अगर एक बीमारी दुनियाँ के इतने देशों की वित्तीय स्थिति का विनाश करके रख सकती है तो हम अपने आप को पहले से ही सुरक्षित क्यूँ नहीं कर लेते. 

*हम बहोत जल्द ये जंग जीत जाएंगे, बस आप घरों से बाहर अनावश्यक रूप से न जाएँ*.

जय भारत
HDFC ERGO  HEALTH  INSURANCE
==================================================================

ENGLISH TRANSLATION:

Why Health Insurance?

To know this, we will take recourse to some fresh and real things.
1.) One of the first things is that the balance of nature is continuously deteriorating today.
2.) Sometimes diseases can catch you due to others, such as Corona virus.
3.) Diseases do not come by telling us that in about 3 months, the Corona virus has stopped the pace of the country and the world.
4.) Spending on diseases can take us back years as is happening with * most countries of the world *
5.) Looking at the expenses of the disease and its expenses, you also start getting away.
6.) Sometimes you may have to go to big and expensive cities for treatment of diseases.
7.) America, the most powerful country in the world, is on its knees today.
8.) Health insurance is not expensive. A family can be covered in a policy.
9.) Health insurance policy should always be well understood.
10.) Health insurance not only saves you from expenses during the time of illness, it also guarantees a good treatment.
If a disease can destroy the financial condition of so many countries of the world, then why don't we protect ourselves in advance.
* We will win this battle very soon, just don't go out of the house unnecessarily *.

Jai Bharat 


Comments

Post a Comment

please if you have any doubt let me know.

Popular posts from this blog

PUBLIC INTERNATIONAL LAW AND HUMAN RIGHTS

WHAT IS INTERNATIONAL LAW ? The Indigenous name of the International Law was "Law of Nations". later on in 1789, the famous jurist Bentham of England called it"International Law".  Bentham's writings for over a century, and is still only partially superseded: it includes such interesting writings on international  relations as Bentham's  A Plan for an Universal and Perpetual Peace  written 1786–89, which forms part IV of the  Principles of "International Law" . Definition of International Law Different Jurists have defined International Law in the different ways. Oppenheim who is known as famous jurist of International Law have defined International Law Twice. According to  Oppenheim, "Law of Nations or International Law is the name for the body of customary and treaty rules which consider legally binding by the states in their intercourse with each other." when there was a severe criticism of this definition, Oppenhei...

Foods That Boost the Immune System (खाद्य पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं)

Foods That Boost the Immune System  (खाद्य पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं) =================================================================================== 1 . खट्टे फल: अधिकतर लोगों ने सर्दी लगने के बाद विटामिन सी की ओर रुख किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाने में मदद करता है। विटामिन सी को सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए माना जाता है। ये संक्रमण से लड़ने की कुंजी हैं। सबसे आम खट्टे फलों में से कुछ संतरे, अंगूर, नींबू, नीबू, साइट्रोन, जैतून और कीनू हैं। ENGLISH TRANSLATION: 1. Citrus fruits : Most people turn to vitamin C after they've caught a cold. That's because it helps build up your immune system. Vitamin C is thought to increase the production of white blood cells. These are key to fighting infections. Some of the most common citrus fruits are oranges, grapes, lemons, limes, citrons,olive and tangerines. ===================================================================== 2. बेल पे...

COURT MARRIAGE IN INDIA

COURT MARRIAGE IN INDIA नमस्कार दोस्तों मैं एडवोकेट दिनेश आपका बहुत बहुत आभारी हु के आप लोग लगाताtrrtर मेरे ब्लोग्स पड़ रहे है और उसको शेयर 5कमेंट एंड सब्सक्राइब कर रहे है। तो आज मैं आप के लिए एक नया टॉपिक ले के आया हूँ कोर्ट मैरिज इन इंडिया। कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर हमारे सारे भारत में एक जैसा है ऐसा नहीं है के पंजाब में कुछ और चंडीगढ़ में कुछ और दिल्ली में कुछ और। चाहे आप शादी दिल्ली मे करो, चाहे आप शादी चंडीगढ़ में करो, चाहे आप शादी पंजाब में करो, चाहे आप बिहार में, कहने का मतलब कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर सारे भारत में  एक जैसा है। कोर्ट मैरिज के लिए  एक एक्ट है, उसको स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 कहते हैं। ये एक्ट इसी के लिए एप्लीकेबल है चाहे वो किसी भी स्टेट के रहने वाला हो, यहाँ तक की चाहे वो विदेशी भी  क्यों न हो यह सभी पर लागू होता है। अगर आप किसी विदेशी लड़के या लड़की से शादी करना चाहते है, आप इस एक्ट के अन्दर शादी करेंगे। अगर आपका धरम अलग अलग है कहने मतलब लड़की का कोई और धरम , लड़के का कोई और ,उनकी शादी इसी मैरिज एक्ट के अंदर होगी...