हेल्थ इंश्योरेंस क्यूँ?
ये जानने के लिए हम कुछ ताजा ओर सच्ची बातों का सहारा लेंगे.
1.) सबसे पहले एक बात ये के आज के समय प्रकृति संतुलन निरन्तर बिगड़ रहा है.
2.)बीमारियाँ कभी कभी आपको दूसरों के कारण भी जकड़ सकती हैं, जैसे Corona वायरस.
3.) बीमारियाँ बता कर नहीं आतीं लगभग 3 माह में ही Corona वायरस ने देश ओर दुनियाँ की गति रोक कर रख दी है.
4.) बीमारियाँ से होने वाले खर्च हमें सालों पीछे ले जा सकतें हैं जैसा कि *दुनियाँ के ज्यादातर देशों के साथ हो रहा है*
5.) बीमारी आने ओर उसके होने वाले खर्चों को देखते हुए आपके अपने भी दूर होने लगते हैं.
6.) कई बार बीमारियों के इलाज के लिए आपको बड़े ओर महंगे शहरों में भी जाना पड़ सकता है.
7.) दुनियाँ का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका आज घुटनों के बल है .
8.) हेल्थ इंश्योरेंस मंहगा नहीं है एक पॉलिसी में एक परिवार कवर हो सकता है.
9.) हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी हमेशा अच्छी तरह से समझ कर लेनी चाहिए.
10.) हेल्थ इंश्योरेंस आपको बीमारी के समय खर्चों से तो बचाता ही है एक अच्छे इलाज की भी गारंटी देता है.
अगर एक बीमारी दुनियाँ के इतने देशों की वित्तीय स्थिति का विनाश करके रख सकती है तो हम अपने आप को पहले से ही सुरक्षित क्यूँ नहीं कर लेते.
*हम बहोत जल्द ये जंग जीत जाएंगे, बस आप घरों से बाहर अनावश्यक रूप से न जाएँ*.
जय भारत
HDFC ERGO HEALTH INSURANCE
==================================================================
==================================================================
ENGLISH TRANSLATION:
Why Health Insurance?
To know this, we will take recourse to some fresh and real things.
1.) One of the first things is that the balance of nature is continuously deteriorating today.
2.) Sometimes diseases can catch you due to others, such as Corona virus.
3.) Diseases do not come by telling us that in about 3 months, the Corona virus has stopped the pace of the country and the world.
4.) Spending on diseases can take us back years as is happening with * most countries of the world *
5.) Looking at the expenses of the disease and its expenses, you also start getting away.
6.) Sometimes you may have to go to big and expensive cities for treatment of diseases.
7.) America, the most powerful country in the world, is on its knees today.
8.) Health insurance is not expensive. A family can be covered in a policy.
9.) Health insurance policy should always be well understood.
10.) Health insurance not only saves you from expenses during the time of illness, it also guarantees a good treatment.
If a disease can destroy the financial condition of so many countries of the world, then why don't we protect ourselves in advance.
* We will win this battle very soon, just don't go out of the house unnecessarily *.
Jai Bharat
good knowlege
ReplyDeleteGood
ReplyDelete