Skip to main content

क्या आप घरेलू हिंसा के शिकार हो रहे हो ? आप के क़ानूनी हक़ क्या है ? Are you a victim of domestic violence? What is your legal right?

क्या आप घरेलू हिंसा के शिकार हो रहे हो ? आप के क़ानूनी हक़ क्या है ? Are you a victim of domestic violence? What is your legal right?

======================================
हमारे देश में औरतो को आज भी नीचा समझा जाता है, जो औरत का दर्जा 100 साल पहले था, वो ही दर्जा आज है। जिस देश में आज भी औरत को नरक का द्वार कहा जाता है, चाहे कहने में औरत कितना क्यों न पड़-लिख ले फिर भी आदमी को बिहतर माना जाता है। यहां बेटे के होने पर डोल बजाए जाते है, अगर बेटी होती है तो मातम का माहौल छा जाता है। लड़की के जनम के बाद से ही उसको पराया समझा जाता है, उसके खाने-पीने, पहनने, खेलने-कूदने, पड़ने, सब चीजों पर अंकुश लगाया जाता है , मानो किसी चिडीया के उड़ने पर रोक लगा दी गयी हो, जैसे चिडीया को पकड़ के पिंजरे में बंद कर दिया हो। जब लड़की बड़ी होती है उसके बड़े अरमान होते है, बहुत सी एकांगक्षा होती है। जब उसकी शादी हो जाती है,उसके बाद तो जैसे एक नजरबन्द कैदी सलांखो के अन्दर होता है। अपनी ज़िंदगी भी उसको दुसरो के इशारो पे जीनी पड़ती है। उस के दर्द को कोई नहीं समझता, हर कोई अपनी बात कह कर चला जाता है। वह बेचारी बैठी सोचती रहती है की कोई तो होगा जो उसके दर्द को दर्द समझेगा। अगर उसके कोई औलाद न हुयी तो बाँज बोला जाता। अगर उसके दुर्भाग्या वश लड़की हो गयी तो फिर तो सारी ज़िंदगी के ताने , जीना दुर्भर हो जायेगा उस लड़की का।
हमारे देश मे सैंकड़ो औरते अपने पती की बेवजह मार की शिकार होती है। हमारे देश में सैंकड़ो औरतो को दहेज़ के लिए जला दिया जाता है। सैकड़ो अजन्मी बच्चियों को गर्भ से गिरा दिया जाता है।

1. 2005 में एक राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, 15-49 आयु वर्ग की महिलाओं में यौन हिंसा के लिए घरेलू हिंसा का कुल जीवनकाल 33.5% और 8.5% था।

2.भारत के 2012 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में प्रति 100,000 अपराध दर 46, प्रति 100,000 में 2 बलात्कार दर, 0.7 प्रति 100,000 दहेज हत्या दर और पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा घरेलू क्रूरता की दर 5.9 प्रति 100,000 के रूप में बताई गई है।
3. द लांसेट में 2014 के एक अध्ययन में बताया गया है कि यद्यपि भारत में यौन हिंसा की दर दुनिया में सबसे कम है, भारत की बड़ी आबादी का मतलब है कि हिंसा उनके जीवन काल में 27.5 मिलियन महिलाओं को प्रभावित करती है।ये रिपोर्ट की गई दरें संयुक्त राज्य अमेरिका (590 प्रति 100,000) जैसे कई देशों में सूचित अंतरंग साथी घरेलू हिंसा दरों की तुलना में काफी कम हैं और वैश्विक रूप से रिपोर्ट की गई आत्महत्या (6.2 प्रति 100,000 विश्व स्तर पर), अपराध और बलात्कार की घटनाओं की दर प्रति 100,000 महिलाओं पर नज़र रखी गई संयुक्त राष्ट्र द्वारा।

क्या आप डोमेस्टिक वायलेंस के शिकार हो रहे हो , कैसे आप क़ानूनी सहायता ले सकते हो ?  Are you a victim of domestic violence, how can you get legal help ?

ENGLISH TRANSLATOR :
In our country, women are still considered inferior, the status of a woman who was 100 years ago is the same today. In a country where even today a woman is called the gate of hell, no matter how much the woman may write in writing, still the man is considered to be outside. Here the drool is played when the son is there, if there is a daughter, then there is an atmosphere of mourning. Since the birth of a girl, she is considered alien, her food, drinking, wearing, playing, falling, everything is curbed, as if a bird has been banned from flying, such as a bird caught. Be locked in a cage. When a girl is older, she has great desires, a lot of monotony. When he gets married, then just like an intern is inside the prison bars. He also has to live his life on the lines of others. Nobody understands his pain, everyone goes away saying it. She sits poor thinking that there will be someone who will consider her pain as pain. If there were no children of her, then the banjh would be spoken. If she becomes a girl under her unfortunate circumstances, then the taunts of simple life, her life will become dependent. Hundreds of women in our country are needlessly killed by their husbands. In our country hundreds of women are burnt for dowry. Hundreds of unborn girls are dropped from the womb.


1. According to a National Family and Health Survey in 2005, the total lifetime of domestic violence for sexual violence among women aged 15–49 was 33.5% and 8.5%. 2. The 2012 National Crime Records Bureau report of India reported a crime rate of 46 per 100,000, 2 rape rate per 100,000, dowry murder rate per 0.7, and domestic cruelty rate of 5.9 per 100,000 by husband or his relatives. is. 3. A 2014 study in The Lancet states that although the rate of sexual violence in India is one of the lowest in the world, India's large population means that violence affects 27.5 million women over their lifetimes. Rates reported are significantly lower than reported intimate partner domestic violence rates in many countries such as the United States (590 per 100,000) and globally reported suicides (6.2 per 100,000 and Between the World level), the rate of crime and rape by went tracked per 100,000 women in the United Nations.

=============================================================
इन सभी को ध्यान में रखते हुए बहुत से क़ानून औरतो को इन्साफ दिलवाने के लिए बनाये गये उन में से एक है
घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005 .
(सेक्शन-3) घरेलू हिंसा की परिभाषा : इस अधिनियम के प्रयोजनो लिए प्रत्यर्थी कोई कार्य लोप या कुछ करना या आचरण घरेलु हिंसा घठित करेगा यदि वह -

क ) व्यथित व्यक्ति के स्वास्थ, सुरक्षा, जीवन अंग की या चाहे उसकी मानसिक या शारीरक भलाई की अपहानि करता है या उसे कोई क्षति पहुँचाता है या उसे संकटापन्न करता है या ऐसी करने की प्रवर्त्ति है और जिसके अंतर्गत शारीरक दुरूपयोग , लैंगिक दुरूपयोग, मौखिक और भावनात्मक दुरूपयोग और आर्थिक दुरूपयोग कारित करना भी है , या

ख) किसी दहेज या अन्य संपत्ति या मूल्यवान सुरक्षा के लिए किसी भी गैरकानूनी मांग को पूरा करने के लिए उसके या किसी अन्य व्यक्ति के साथ जबरदस्ती करने के लिए पीड़ित व्यक्ति को परेशान करता है, या पीड़ित करता है; या
ग) खंड (क) या खंड (ख) में उल्लिखित किसी भी आचरण से पीड़ित व्यक्ति या उसके संबंधित किसी व्यक्ति को धमकी देने का प्रभाव है; या
घ) अन्यथा घायल या नुकसान पहुंचाता है, चाहे वह शारीरिक या मानसिक, पीड़ित व्यक्ति को।




स्पष्टीकरण I - इस खंड के प्रयोजनों के लिए, -

(i) "शारीरिक शोषण" का अर्थ किसी भी कार्य या आचरण से है, जो ऐसी प्रकृति का है जिसमें शारीरिक दर्द, हानि, या जीवन, खतरे या स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा होता है या पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य या विकास को प्रभावित करता है और इसमें हमला, आपराधिक शामिल है धमकी और आपराधिक बल;

(ii) "यौन दुर्व्यवहार" में यौन प्रकृति का कोई भी आचरण शामिल है जो महिला की गरिमा का हनन, अपमानित, अपमानित करता है या अन्यथा करता है;

(iii) "मौखिक और भावनात्मक शोषण" में शामिल हैं-


(क) अपमान, उपहास, अपमान, नाम पुकारना और अपमान या उपहास विशेष रूप से बच्चे या पुरुष के बच्चे न होने के संबंध में; तथा

(b) बार-बार धमकी देने से किसी भी व्यक्ति को शारीरिक पीड़ा होती है जिसमें पीड़ित व्यक्ति रुचि रखता है।

(iv) "आर्थिक शोषण" में शामिल हैं-

(ए) सभी या किसी भी आर्थिक या वित्तीय संसाधनों से वंचित होना, जिसके लिए पीड़ित व्यक्ति किसी कानून या रिवाज के तहत हकदार है, चाहे वह अदालत के आदेश के तहत देय हो या अन्यथा या जिसे पीड़ित व्यक्ति की आवश्यकता से बाहर की आवश्यकता होती है, लेकिन यह सीमित नहीं है, पीड़ित व्यक्ति और उसके बच्चों के लिए घरेलू आवश्यकताएं, यदि कोई हो, स्ट्रिडन, संपत्ति, संयुक्त रूप से या अलग-अलग व्यक्ति के स्वामित्व में, साझा घर और रखरखाव से संबंधित किराये का भुगतान;

(बी) घरेलू प्रभावों का निपटान, परिसंपत्तियों का कोई भी अलगाव चाहे वह चल या अचल हो, कीमती सामान, शेयर, प्रतिभूतियां, बॉन्ड और अन्य या ऐसी संपत्ति, जिसमें पीड़ित व्यक्ति का हित है या वह घरेलू संबंध के आधार पर उपयोग करने का हकदार है या जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति या उसके बच्चों या उसके स्ट्रिधन या किसी अन्य संपत्ति को संयुक्त रूप से या अलग से पीड़ित व्यक्ति द्वारा आवश्यक रूप से आवश्यकता हो सकती है; तथा

(ग) संसाधनों या सुविधाओं तक निरंतर पहुंच के लिए निषेध या प्रतिबंध, जो कि व्यथित व्यक्ति साझा घर तक पहुंच सहित घरेलू संबंध के आधार पर उपयोग या आनंद लेने का हकदार है। स्पष्टीकरण II.- यह निर्धारित करने के उद्देश्य से कि क्या इस धारा के तहत किसी भी अधिनियम, चूक, आयोग या प्रतिवादी का आचरण "घरेलू हिंसा" है, मामले के समग्र तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखा जाएगा।


ENGLISH TRANSLATION:

Protection of women from domestic violence act 2005.

(Section-3 ) Definition of Domestic violence : for the purpose of this act ,any act, omission or commission or conduct of the respondent shall constitute domestic violence in case it-
a)harms or injures or endangers the health, safety, life, limp or well-being whether mental or physical, of the aggrieved person or tends to do so and includes causing physical abuse, sexual abuse, verbal and emotional abuse and economic abuse; or
b) harasses, harms, injuries or endangers the aggrieved person with a view to coerce her or any other person related to her to meet any unlawful demand for any dowry or other property or valuable security; or
c) has the effect of threatening the aggrieved person or any person related to her by any conduct mentioned in clause (a)or clause (b); or
d) otherwise injures or causes harm, whether physical or mental, to the aggrieved person.


Explanation I.—For the purposes of this section,—
(i) “physical abuse” means any act or conduct which is of such a nature as to cause bodily pain, harm, or danger to life, limb, or health or impair the health or development of the aggrieved person and includes assault, criminal intimidation and criminal force;
(ii) “sexual abuse” includes any conduct of a sexual nature that abuses, humiliates, degrades or otherwise violates the dignity of woman;
(iii) “verbal and emotional abuse” includes—
(a) insults, ridicule, humiliation, name calling and insults or ridicule specially with regard to not having a child or a male child; and
(b) repeated threats to cause physical pain to any person in whom the aggrieved person is interested.

(iv) “economic abuse” includes­—
(a) deprivation of all or any economic or financial resources to which the aggrieved person is entitled under any law or custom whether payable under an order of a court or otherwise or which the aggrieved person requires out of necessity including, but not limited to, household necessities for the aggrieved person and her children, if any, stridhan, property, jointly or separately owned by the aggrieved person, payment of rental related to the shared household and maintenance;
(b) disposal of household effects, any alienation of assets whether movable or immovable, valuables, shares, securities, bonds and the like or other property in which the aggrieved person has an interest or is entitled to use by virtue of the domestic relationship or which may be reasonably required by the aggrieved person or her children or her stridhan or any other property jointly or separately held by the aggrieved person; and
(c) prohibition or restriction to continued access to resources or facilities which the aggrieved person is entitled to use or enjoy by virtue of the domestic relationship including access to the shared household. Explanation II.—For the purpose of determining whether any act, omission, commission or conduct of the respondent constitutes “domestic violence” under this section, the overall facts and circumstances of the case shall be taken into consideration.
======================================================

क्या आप घरेलु हिंसा की शिकार  है ?

हमारे भारत में अधिकतम महिलाओं शादी के बाद घरेलु हिंसा का शिकार हो जाती है।इसका कारण जा तो महिलाओं का कम पड़ा-लिखा होना, जा अपने माता-पिता के द्वारा दिया गया  वो सहन शीलता का पाठ और अपने मौलिक अधिकारों के बारे में न पता होना। पर कुछ लोग इन बातो का लाभ उठाते है और आज भी औरत को पैर की जूती माना जाता है। अगर औरत अपने हक़ के लिए आवाज उठाये तो उसको न जाने किन किन शब्दों से सम्बोदित किया जाता है मुझे तो सोचते  शर्म आती।  नारी का खाना - पीना , क़िसी  से  करना , हसना ,रोना , पड़ना, काम करने के लिए बाहर जाना जा पद लिख के काम न मिलना इन सब के लिए पग पग पर औरत को ही क्यों सुनना पड़ता है। औरतो  की भावनाओ से खेला जाता है उनका यौन शोषण किया जाता है।  

ENGLISH TRANSLATION:
Are you a victim of domestic violence?
Most of the women in our country are victims of domestic violence after marriage. This may be due to the lack of written-up women, the lesson of tolerance given by their parents and not about their fundamental rights. to know. But some people take advantage of these things and even today, a woman is considered to be foot shoe. If a woman raises her voice for her rights, I am not ashamed to think of which words she is addressed. Woman's food - drink, how to do, laugh, cry, fall, go out to work, do not get work by writing post, why do women only have to listen to them on foot They are sexually abused by the feelings of women.

औरते कैसे इन के खिलाफ आवाज उठा सकती है ?
आज कल घरेलू हिंसा मामले बहुत नजर में आ रहे है , घरेलू हिंसा मैं ज्यादा तर क्या देखा गया है के लड़की की शादी के बाद लड़की का पति ,उसके ससुराल वाले लड़की को बहुत परेशान करते है। कभी तो लड़की को बोलते है की तू दहेज़ नहीं ले के आयी, कभी कहते है की  तुम जॉब नहीं करती। कभी वो कहेंगे की तुम्हारा कद छोटा है। अगर बच्चे नहीं होते तो उसको बांज बांज कहा जाता है, लड़की होती है तो बस समजो उसके उप्पेर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।उसको बोलते है की तुम ग़रीब परिवार से आयी है, तुम  मनहूस हो   हमारे घर में मनहूसियत छायी है ,उसके ऊपर हाथ तक उठाते है। मार मार कर शरीर पर निशान पड़ जाते है फिर भी दया नहीं आती। बिचारी वह कहाँ जाये फिर पीट कर  घर निकाल दिया जाता है।  तो मै  ये  कहूंगा के न तो इन लोगो के मन में परमात्मा का डर है ना ही कानून का भय। तो ऐसे लोगो को में सावदान करना चाहता हूँ क्यूंकि हमारे देश में कानून जो ताकत एक महिला को दी है उतनी ताकत पूरी दुनिया के किसी कानून में नहीं दी।  मैं आपको पुरे विश्वास से कहता हूँ की अगर आप कानून का में जो पावर दी है उसका इस्तेमाल करते है तो इन लोगो आप लोहे के चने चबा सकते हो। 

इसके लिए और जानने के लिए मेरे साथ जुड़े रहे, मैं आप को ओर डिटेल में बताऊंगा अपने अगले ब्लॉग में। तो मेरे साथ जुड़े रहे मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब, कमेंट एंड शेयर न भूले। 



ENGLISH TRANSLATION:

How can women raise their voice against these?

Domestic violence cases are very visible these days, what is more seen in domestic violence is that after the marriage of the girl, the husband of the girl, her in-laws bother the girl very much. Sometimes you tell a girl that you did not take dowry, sometimes you say that you do not work. Sometimes they will say that your height is small. If there are no children, she is called Banj Baanj, if she is a girl, then just her mountain of misery is broken. She says that you have come from a poor family, you are wretched in our house. Pick up Scars are struck on the body, yet there is no pity. Where he goes, then he is beaten and thrown out of the house. So I would say that neither these people have fear of God nor fear of law. So I want to give such people a blessing, because in our country, the law that has been given to a woman has not given that strength to any law in the whole world. I tell you with full confidence that if you use the power given in the law, you can chew iron gram.

For this, stay connected with me to know more, I will tell you in detail in my next blog. So stay connected with me, do not forget to subscribe, comment and share my blog.
===========================================================

Comments

  1. "Jeevan Herbal provides a wild range of herbal products in best quality to their customers.
    Contact number:
    Website: https://jeevanherbal.com/"

    ReplyDelete

Post a Comment

please if you have any doubt let me know.

Popular posts from this blog

PUBLIC INTERNATIONAL LAW AND HUMAN RIGHTS

WHAT IS INTERNATIONAL LAW ? The Indigenous name of the International Law was "Law of Nations". later on in 1789, the famous jurist Bentham of England called it"International Law".  Bentham's writings for over a century, and is still only partially superseded: it includes such interesting writings on international  relations as Bentham's  A Plan for an Universal and Perpetual Peace  written 1786–89, which forms part IV of the  Principles of "International Law" . Definition of International Law Different Jurists have defined International Law in the different ways. Oppenheim who is known as famous jurist of International Law have defined International Law Twice. According to  Oppenheim, "Law of Nations or International Law is the name for the body of customary and treaty rules which consider legally binding by the states in their intercourse with each other." when there was a severe criticism of this definition, Oppenhei...

Foods That Boost the Immune System (खाद्य पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं)

Foods That Boost the Immune System  (खाद्य पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं) =================================================================================== 1 . खट्टे फल: अधिकतर लोगों ने सर्दी लगने के बाद विटामिन सी की ओर रुख किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाने में मदद करता है। विटामिन सी को सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए माना जाता है। ये संक्रमण से लड़ने की कुंजी हैं। सबसे आम खट्टे फलों में से कुछ संतरे, अंगूर, नींबू, नीबू, साइट्रोन, जैतून और कीनू हैं। ENGLISH TRANSLATION: 1. Citrus fruits : Most people turn to vitamin C after they've caught a cold. That's because it helps build up your immune system. Vitamin C is thought to increase the production of white blood cells. These are key to fighting infections. Some of the most common citrus fruits are oranges, grapes, lemons, limes, citrons,olive and tangerines. ===================================================================== 2. बेल पे...

COURT MARRIAGE IN INDIA

COURT MARRIAGE IN INDIA नमस्कार दोस्तों मैं एडवोकेट दिनेश आपका बहुत बहुत आभारी हु के आप लोग लगाताtrrtर मेरे ब्लोग्स पड़ रहे है और उसको शेयर 5कमेंट एंड सब्सक्राइब कर रहे है। तो आज मैं आप के लिए एक नया टॉपिक ले के आया हूँ कोर्ट मैरिज इन इंडिया। कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर हमारे सारे भारत में एक जैसा है ऐसा नहीं है के पंजाब में कुछ और चंडीगढ़ में कुछ और दिल्ली में कुछ और। चाहे आप शादी दिल्ली मे करो, चाहे आप शादी चंडीगढ़ में करो, चाहे आप शादी पंजाब में करो, चाहे आप बिहार में, कहने का मतलब कोर्ट मैरिज का प्रोसीजर सारे भारत में  एक जैसा है। कोर्ट मैरिज के लिए  एक एक्ट है, उसको स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 कहते हैं। ये एक्ट इसी के लिए एप्लीकेबल है चाहे वो किसी भी स्टेट के रहने वाला हो, यहाँ तक की चाहे वो विदेशी भी  क्यों न हो यह सभी पर लागू होता है। अगर आप किसी विदेशी लड़के या लड़की से शादी करना चाहते है, आप इस एक्ट के अन्दर शादी करेंगे। अगर आपका धरम अलग अलग है कहने मतलब लड़की का कोई और धरम , लड़के का कोई और ,उनकी शादी इसी मैरिज एक्ट के अंदर होगी...